कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के दो नव निर्वाचित विधायक विधानसभा के उपचुनाव जीतने के एक महीने बाद भी शपथ नहीं ले सके हैं. भगवानगोला से विधायक रेयात हुसैन और बरानगर से सायंतिका बनर्जी अब तक शपथ नहीं ले सके हैं. शपथ को लेकर राज्यपाल और विधानसभा के बीच खींचतान चल रही है. ऐसे में दोनों विधायकों को शपथ दिलाये जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को एक बार फिर आमंत्रित किया है. इस संबंध में अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल विधानसभा को मजाक बना रखे हैं. उधर, सायंतिका और रेयात की शिकायत है कि वे इस तनाव के कारण अपना काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं. तृणमूल के ये दोनों विधानसभा में शपथ ग्रहण कराये जाने की मांग पर रोजाना धरना दे रहे हैं. इन विधायकों को तृणमूल के अन्य विधायकों का भी समर्थन मिला रहा है. लगभग हर दिन पार्टी का कोई न कोई बड़ा नेता इस धरने में शामिल हो रहा है. बरानगर की नवनिर्वाचित विधायक सायंतिका बनर्जी और भागवानगोला के रेयात हुसैन सरकार सोमवार को भी विधानसभा में धरना दिये. अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि वह दोनों विधायकों की शपथ को लेकर अब एक पल की भी देरी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों की शपथ को लेकर लंबे समय से खींचतान जारी है. जिसे राज्य भर के लोग देख रहे हैं. राज्यपाल को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिर भी राज्यपाल से विनती करूंगा कि आप दोनों विधायकों को शपथ दिलवायें. उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल विधानसभा आयेंगे तो वह खुद सीवी आनंद बोस को विधानसभा की गेट से लेकर अंदर प्रवेश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है