दमदम कैंटोनमेंट व डनलप से चलायी जायेंगी स्पेशल बसें

मरम्मत कार्य के लिए रविवार तक सियालदह स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म बंद होने से दैनिक रेलयात्रियों की परेशानी कम करने के लिए परिवहन विभाग स्पेशल बसों का परिचालन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:18 AM

संवाददाता, कोलकाता

मरम्मत कार्य के लिए रविवार तक सियालदह स्टेशन के पांच प्लेटफॉर्म बंद होने से दैनिक रेलयात्रियों की परेशानी कम करने के लिए परिवहन विभाग स्पेशल बसों का परिचालन करेगा. यह जानकारी गुरुवार को परिवहन विभाग द्वारा दी गयी. उल्लेखनीय है कि रेलवे ने राज्य सरकार से स्पेशल बसें चलाने की अपील की थी.

स्पेशल बसें डनलप से बैरकपुर और दमदम कैंटोनमेंट के पास स्थित दमदम सेंट्रल जेल से बेलगछिया तक चलेंगी. शुक्रवार रात से लेकर रविवार तक स्पेशल बसों का परिचालन होगा. वर्तमान में पांच बसों को इन दोनों रूटों के लिए लगाया गया है. जरूरत पड़ने पर और बसें चलेंगी. उल्लेखनीय है कि शक्रवार मध्य रात्रि से सियालदह स्टेशन पर प्लेटफॉर्म एक से पांच तक का मरम्मत कार्य शुरू होने के कारण तीन दिनों के लिए ये प्लेटफॉर्म बंद रखे जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version