वोटरों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विशेष पहल

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स की सुविधा

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:22 PM

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं के लिए मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स की सुविधा 26 अप्रैल, 13 मई और एक जून को उपलब्ध रहेगी यह सेवा सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल और कोलकाता के मतदाता उठा सकते हैं सेवा का लाभ कोलकाता. देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के साथ भारत के प्रमुख कम्यूट ऐप रैपिडो ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए ‘सवारी जिम्मेदारी की’ पहल को लांच किया है. पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के सहयोग से रैपिडो भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान नागरिक भागीदारी में भूमिका निभाने जा रही है. अपनी इस पहल के तहत रैपिडो राज्य के मुख्य शहरों जैसे सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल और कोलकाता में मतदाताओं को मुफ्त बाइक टैक्सी राइड उपलब्ध करायेगी. नागरिकों के मतदान के अधिकार को बढ़ावा देना व चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है. ये प्रयास रैपिडो के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप हैं, जिसके तहत 100 से अधिक शहरों में चुनाव के दिन मुफ्त राइड उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख से अधिक कैप्टंस को लगाया गया है. पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्रांड बनने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो बेहतर समाज के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सके. रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा कि हम इस पहल के द्वारा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सिलीगुड़ी, दुर्गापुर, आसनसोल और कोलकाता में हर मतदाता लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मतदान के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाये. ये मुफ्त राइड्स उपलब्ध कराकर हम लोकतंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version