सियालदह मंडल में चला विशेष जांच अभियान

बेटिकट यात्रियों से जुर्माना के तौर पर 2,17,300 रुपये वसूले गये

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:15 PM

बेटिकट यात्रियों से जुर्माना के तौर पर 2,17,300 रुपये वसूले गये

संवाददाता, कोलकाता

सियालदह मंडल में टिकट जांच अभियान जारी है. इस दौरान बेटिकट यात्रियों की जम कर धरपकड़ हुई. बगैर टिकट के यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ रेलवे ने फाइन किया. विशेष जांच दल ने मंडल के हासनाबाद खंड और सियालदह दक्षिण खंड की लोकल और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अभियान चलाया.

सियालदह मंडल में चलाये गये टिकट जांच अभियान में बेटिकट यात्रियों में हड़कंप की स्थिति देखी गयी. अभियान के दौरान 764 यात्रियों को पकड़ा गया. गलत टिकट के साथ यात्रा करने वालों को भी पकड़ा गया. रेलवे ने ऐसे यात्रियों से जुर्माना के तौर पर 2,17300 रुपये वसूले. हासनाबाद खंड में चलाये गये अभियान में बेटिकट या बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा करने वाले 379 लोगों को हिरासत में लिया गया. इनसे कुल 1,07,810 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गये. साथ ही सियालदह दक्षिण सेक्शन में चले अभियान में 385 लोगों को पकड़ा गया.

इनसे 1,09,490 रुपये का जुर्माना वसूला गया. सियालदह मंडल के मंडल प्रबंधक दीपक निगम के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक शांतनु चक्रवर्ती के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. जांच अभियान में सियालदह मंडल के वाणिज्य विभाग के साथ रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version