मियाद पूरी कर चुकी स्टैंडिंग कमेटी के विस्तार के लिए विशेष सत्र

पर इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को विधानसभा में पत्रकारों को बताया कि विधानसभा में करीब 41 स्टैंडिंग कमेटियां हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 1:55 AM

कोलकाता. विधानसभा के विशेष सत्र के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि तृणमूल के दोनों विधायकों को शपथ दिलाये जाने के लिए ही इस विशेष सत्र का आयोजन किया है, पर इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए राज्य के संसदीय कार्य मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को विधानसभा में पत्रकारों को बताया कि विधानसभा में करीब 41 स्टैंडिंग कमेटियां हैं. इनमें हाउस कमेटी भी शामिल है, पर इनमें से अधिकतर कमेटियों की मियाद पूरी हो चुकी है. इस वजह से विधानसभा का कामकाज प्रभावित हो सकता है. इस वजह से स्टैंडिंग कमेटी के विस्तार के लिए विधानसभा का विशेष सत्र को बुलाया गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि नियमों का पालन करते हुए तृणमूल के दोनों विधायकों को शपथ दिलायी गयी है. किसी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एक महीने एक दिन बाद तृणमूल के विधायकों को शपथ दिलायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version