तृणमूल के दो नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण पर सदन में चर्चा की संभावना संवाददाता, कोलकाता विधानसभा व राज्यपाल के बीच विवाद के कारण तृणमूल कांग्रेस के दो नव निर्वाचित विधायक विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद भी अब तक शपथ नहीं ले सके हैं. दोनों विधायकों के शपथ ग्रहण पर चर्चा के लिए विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शुक्रवार को विशेष सत्र बुलाया है. श्री बनर्जी ने गुरुवार को विधानसभा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विशेष सत्र के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्तापक्ष और विपक्षी विधायकों को जानकारी भेज दी गयी है. पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष श्री बनर्जी ने कहा कि शुक्रवार विशेष सत्र से पहले अपराह्न दो बजे कार्य मंत्रणा समिति (बीए) कमेटी की बैठक होगी, जिसमें विधानसभा सत्र की अवधि पर फैसला किया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘विशेष सत्र शुक्रवार अपराह्न दो बजे से शुरू होगा. बता दें कि बीए कमेटी की बैठक में नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा हो सकती है. वहीं, विशेष सत्र में स्थायी समिति के विस्तार पर चर्चा की जायेगी. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि क्या सायंतिका व रेयात की शपथ की उलझन कल खत्म होने वाली है. स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि बीए कमेटी की बैठक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे होगी. हालांकि बिमान बनर्जी ने विधायकों के शपथ के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. विदित हो कि मुख्यमंत्री ने राज्यपाल पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों का जिक्र करते हुए एक टिप्पणी की, जिस पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है