भारत-इंडोनेशिया के बीच व्यापार सहयोग व निवेश पर विशेष सत्र
इस सत्र का उद्देश्य दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना था.
कोलकाता. कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भारत-इंडोनेशिया व्यापार सहयोग और निवेश की थीम पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया, जिसमें भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना एच कृष्णमूर्ति की उपस्थिति रही. इस सत्र का उद्देश्य दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना था. कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरिशंकर हलवासिया के स्वागत भाषण में भारत और इंडोनेशिया के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला और द्विपक्षीय व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि और दोनों देशों के बीच स्थापित रणनीतिक साझेदारी पर जोर दिया. इस मौके पर एचई इना एच कृष्णमूर्ति ने कहा कि 2023 में पश्चिम बंगाल और इंडोनेशिया के बीच व्यापार संबंध 1.24 बिलियन डॉलर तक पहुंचा है, लेकिन अभी भी असीमित संभावनाएं हैं.
इस मौके पर कोलकाता में इंडोनेशिया के मानद कौंसुल और कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष महेश कुमार सहारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत सहारिया ने भी सभा को संबोधित किया, जिसमें क्षेत्र में समुद्री संपर्क और आर्थिक अवसरों को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है