बकरीद के मद्देनजर 15 को हावड़ा से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

17 जून को बकरीद है, ऐसे में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने हावड़ा से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 11:22 PM

कोलकाता. 17 जून को बकरीद है, ऐसे में ट्रेनों में होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर पूर्व रेलवे ने हावड़ा से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. वरिष्ठ वाणिज्यीक प्रबंधक राहुल रंजन ने बताया कि शुक्रवार से ही ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. शनिवार और रविवार को भारी भीड़ होगी. श्री रंजन ने बताया कि भीड़ से निबटने के लिए हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 03033 हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल 15 को हावड़ा से और 16 को गोरखपुर से रवाना होगी. जानकारी के अनुसार 03033 हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल 15 की रात 11.30 बजे हावड़ा से रवाना होकर अगले दिन शाम 5.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, 16 को 03034 गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल शाम 6.30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.25 बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. हावड़ा-गोरखपुर स्पेशल अप व डाउन डायरेक्शन में बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना साहेब, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा, सीवान और देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी. सियालदह-डायमंड हार्बर सेक्शन में आज से शुरू होगा ओवरहेड का रखरखाव कार्य, ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित 15-16 जून से अगले छह शनिवार व रविवार को सेक्शन में ट्रेन सेवा रहेगी प्रभावित कोलकाता. देउला और डायमंड हार्बर स्टेशनों के बीच 15-16 जून से लगातार छह शनिवार और रविवार को ओवरहेड का रखरखाव कार्य होगा. निर्धारित अवधी में देउला और डायमंड हार्बर स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन में मध्यरात्रि 12.30 बजे से रात 3.30 बजे तक तीन घंटे ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इस कारण निर्धारित अवधी में शनिवार को डाउन 34860 की डायमंड हार्बर की यात्रा मगराहाट स्टेशन पर समाप्त होगी, जबकि रविवार को अप 34811 लोकल, डायमंड हार्बर के बजाय मगराहाट स्टेशन से ही रवाना होगी. ब्लॉक से पहले अंतिम ट्रेन 34858 और ब्लॉक के बाद पहली ट्रेन 34813 रवाना होगी. इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 34860 इएमयू लोकल ट्रेन सियालदह से मगराहाट और 34811 इएमयू लोकल ट्रेन मगराहाट से सियालदह के लिए चलेगी. 15 व 16, 22 व 23 और 29 व 30 जून तथा 6 व 7, 13 व 14 और 20 व 21 जुलाई को लगातार छह शनिवार व रविवार की रात रखरखाव कार्य होगा. आद्रा मंडल में विकास कार्यों के कारण नौ ट्रेनें रद्द कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिविजन में विकास कार्यों के मद्देनजर नौ ट्रेनें रद्द की गयी हैं. 16 जून को रद्द की गयीं ट्रेनों में 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस, 18183 टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस, 08659/08658 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू स्पेशल, 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल, 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल, 08647/08648 आद्रा-बीरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल और 08657 आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल है. इसके साथ ही 17 जून को 18184 बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.साथ ही कई लंबी दूरी की ईएमयू लोकल ट्रेनों के गंतव्य व मार्ग में परिवर्तन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version