शोभन की घर वापसी की अटकलें तेज
21 जुलाई को होने वाली तृणमूल कांग्रेस की सभा में कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की घर वापसी को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं.
कोलकाता. 21 जुलाई को होने वाली तृणमूल कांग्रेस की सभा में कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की घर वापसी को लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं. तृणमूल नेता जयप्रकाश मजूमदार का कहना है कि पार्टी में वापस लौटने की एक प्रक्रिया होती है, जिसका पालन सभी को करना होता है. पार्टी में वापसी के लिए आवेदन करना पड़ता है. आवेदन मंजूर होने के बाद तय होता है कि अमुक व्यक्ति की वापसी कब होगी. मजूमदार से जब सवाल किया गया कि शोभन के मामले में क्या फैसला लिया गया, तो उन्होंने मुस्कुरा कर इसे टाल दिया. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि शोभन ने आवेदन किया है या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उधर, शोभन का कहना है कि ममता बनर्जी एक अनुभवी एवं दक्ष नेता हैं. उन्हें अगर यह लगेगा कि मुझे जिम्मेदारी देनी चाहिए, तो वह देंगी. अगर वह मुझे कोई निर्देश देती हैं, तो इंकार करने का दम मुझ में नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि शहीद दिवस की सभा में शामिल नहीं होने का मलाल उन्हें हर साल रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है