Lok Sabha Election 2024: आसनसोल से जितेंद्र तिवारी के भाजपा प्रार्थी बनने के कयास

पश्चिम बंगाल में 4 सीट पर भाजपा के उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं. बीजेपी की पहली लिस्ट में आसनसोल से भोजपुरी गायक पवन सिंह को प्रत्याशी बनाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 1:46 PM

बुधवार को आसनसोल के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज के श्याम मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया. आसनसोल संसदीय सीट से भाजपा का टिकट पाने के दावेदारों में वह भी शुमार हैं. सियासी माहौल में ऐसी अटकलें तेज हो गयी हैं कि आसनसोल संसदीय सीट से जितेंद्र तिवारी या सुरिंदर सिंह अहलूवालिया में से किसी एक को भाजपा का टिकट मिल सकता है.

ज्ञात रहे कि पश्चिम बंगाल में अब तक चार सीटों झाड़ग्राम, बीरभूम, डायमंड हार्बर और आसनसोल सीट पर भाजपा के उम्मीदवार घोषित नहीं किये गये हैं. भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची में आसनसोल सीट से भोजपुरी के गायक व नायक पवन सिंह के नाम का ऐलान किया गया था. उसके बाद पवन सिंह अनिच्छा जताते हुए पीछे हट गये.

उसके बाद आसनसोल सीट से भाजपा का प्रत्याशी बनने लायक कई नामों पर अटकलबाजी होने लगी. कहा गया कि भाजपा इस हाइ प्रोफाइल सीट से भोजपुरी तारिका अक्षरा सिंह को टिकट दे सकती है. लेकिन पिछली सूची में भी आसनसोल समेत चार संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भाजपा ने नहीं किया है.

इस बीच, आसनसोल सीट से भाजपा का टिकट पाने के दावेदारों में जितेंद्र तिवारी के नाम की चर्चा है. बीते कुछ दिनों से जितेंद्र तिवारी धार्मिक स्थलों पर जाकर शीश नवा रहे हैं. इससे कयासों को बल मिल रहा है. हालांकि बुधवार को श्याम मंदिर का दर्शन-पूजन करने के बाद जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आज उन्होंने यहां आकर खाटू श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया. उन्हें काफी शांति व सुकून मिला है.

वहीं, जितेंद्र तिवारी के मंदिर में पहुंचने पर वहां की प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु सराफ, सचिव पवन केजरीवाल, बिमल सराफ आदि ने स्वागत किया. वहीं, जब जितेंद्र तिवारी श्याम मंदिर पहुंचे, तो रानीगंज के स्थानीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गये.

मौके पर रानीगंज भाजपा मंडल-एक के महासचिव रवि केसरी, राजा भौमिक, शंकर साव, मोनू वर्मा, सुनीत वर्मा, राजेश सराफ, रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा संयोजक शमशेर सिंह, शताब्दी चटर्जी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे. वहीं सनातनी सेना से राहुल घोष, विक्की कालिंदी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version