Loading election data...

डेंगू की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव

घर में जमे पानी की सूचना मिलते ही तुरंत हो रही कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 12:49 AM

बर्नपुर. आसनसोल नगर निगम के सभी 106 वार्डों में निगम प्रशासन की ओर से डेंगू की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में बोरो सात अंतर्गत 14 वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का स्प्रे तथा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया जा रहा है. बोरो सात के सैनिटरी सुपरवाइजर धनजंय हाजरा ने बताया कि सभी वार्डों में डेंगू की रोकथाम के लिए स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही निगम ऐ सैनिटरी विभाग की ओर से प्रत्येक इलाके में सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. नालियों की सफाई के साथ ब्लीचिंग पाउडर तथा कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव भी किया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. निगम कर्मचारी घर घर जाकर जलजमाव की स्थिति की जांच कर रहे हैं. जहां कहीं भी पानी जमने की सूचना मिल रही है, त्वरित कार्रवाई करते हुए घर को चिह्नित कर सफाई करने का इंतजाम किया जा रहा है. बर्नपुर के बलतोड़िया ग्राम, शांतिनगर, बीसी कॉलेज, रीवरसाइड, भारद्वाज पाड़ा आदि क्षेत्रों में विशेष रुप से टायर में जमे पानी, सीमेंट मिक्सिंग मशीन में जमी पानी आदि की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version