10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान के टॉयलेट में पीने लगा सिगरेट, अलार्म बजते ही मचा हड़कंप

हैदराबाद से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट के टॉयलेट में जाकर एक यात्री सिगरेट जलाकर पीने लगा.

-हैदराबाद से कोलकाता आ रही इंडिगो फ्लाइट की घटना

-एयरपोर्ट पहुंचते ही सीआइएसएफ ने यात्री को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

कोलकाता. हैदराबाद से कोलकाता आ रही इंडिगो की फ्लाइट के टॉयलेट में जाकर एक यात्री सिगरेट जलाकर पीने लगा. इसके तुरंत बाद ही अलार्म बजने लगा, जिससे विमान में हड़कंप मच गया. इसके बाद उक्त यात्री को तुरंत पकड़ लिया गया. विमान के एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यात्री को सीआइएसएफ अधिकारियों ने हिरासत में लिया और एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया. आरोपी यात्री का नाम सिराजुद्दीन शेख बताया गया है.

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6ई376 हैदराबाद से कोलकाता आ रही थी. इस बीच, यात्री सिराजुद्दीन टॉयलेट में गया और सिगरेट जलाकर पीने लगा. तुरंत अलार्म बज उठा. इससे विमान में हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आते ही तुरंत केबिन क्रू ने यात्री को धूम्रपान बंद करने को कहा. फिर पायलट को खबर दी गयी. विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सीआइएसएफ के अधिकारियों को खबर दी गयी. सीआइएसएफ कर्मियों ने उक्त यात्री को रोका और उसे हिरासत में ले लिया. फिर यात्री को एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.

इधर, इस घटना को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. जांच अधिकारी हमेशा बारीकी से कड़ी जांच कर यात्रियों को अंदर प्रवेश देते हैं. फिर यात्री अपने साथ या बैग में कैसे सिगरेट या लाइटर जैसी कोई ज्वलनशील वस्तु लेकर आ गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें