राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल, तीन मंत्रियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी, एक का विभाग बदला
राज्य के चार मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. बुधवार को मुख्य सचिव बीपी गोपालिका की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के तीन मंत्रियों मानस रंजन भुइंया, चंद्रिमा भट्टाचार्य व बाबुल सुप्रियो की जिम्मेदारी बढ़ी है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्य के चार मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया गया है. बुधवार को मुख्य सचिव बीपी गोपालिका की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के तीन मंत्रियों मानस रंजन भुइंया, चंद्रिमा भट्टाचार्य व बाबुल सुप्रियो की जिम्मेदारी बढ़ी है. जल संसाधन विकास मंत्री मानस रंजन भुइंया को सिंचाई एवं जलमार्ग विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री बाबुल सुप्रियो को औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. वित्त मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य को पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. विभागों के फेरबदल में उनका कद बढ़ा है. वह स्वास्थ्य और भूमि सुधार विभाग की राज्य मंत्री भी हैं. बताया गया है कि इससे पहले पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी मोहम्मद गुलाम रब्बानी के पास थी. उनका विभाग बदल दिया गया. रब्बानी को गैर-पारंपरिक व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का मंत्री बनाया गया है.
संशोधनागार विभाग की जिम्मेदारी किसी को नहीं दी गयी. फिलहाल यह विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास ही रहेगा. गौरतलब है कि हाल ही में अखिल गिरि ने संशोधनागार विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुश्री बनर्जी ने उन्हें इस्तीफा देने का आदेश दिया था. उस विभाग की जिम्मेदारी अभी किसी को नहीं दी गयी है.
सूत्रों के मुताबिक, राज्य सचिवालय की ओर से कुछ ही दिनों में और नये मंत्रियों के नाम की घोषणा की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है