कोलकाता.
राज्य में शनिवार को हुए छठवें चरण के मतदान के दौरान चुनाव आयोग को 2100 शिकायतें मिलीं, जबकि 318 लोग गिरफ्तार किये गये. यह जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) डॉ आरिज आफताब ने दी. उन्होंने बताया कि आयोग को एनजीआरएस से 1408, सी विजिल ऐप से 306 और सीएमएस ऐप से 386 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. सीएमएस ऐप में सबसे अधिक भाजपा ने 223, माकपा ने 132, तृणमूल ने नौ और कांग्रेस ने दो शिकायतें भेजीं. इनमें से अधिकतर शिकायतों का निवारण चुनाव के दौरान ही कर दिया गया.वहीं, चुनाव के दौरान विभिन्न मामलों में 318 लोगों को गिरफ्तार किया गया. झाड़ग्राम से दो, बांकुड़ा से 12, पूर्व बर्दवान से 22, पूर्व मेदिनीपुर से 247 और पश्चिम मेदिनीपुर से 35 लोग अरेस्ट किये गये. झाड़ग्राम में भाजपा प्रत्याशी प्रणत टुडू पर हमले के मामले में डॉ आफताब ने बताया कि इस घटना में एक महिला और एक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. सुरक्षाकर्मी के सिर पर चोट लगी है. उम्मीदवार के वाहन में भी तोड़फोड़ हुई है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है