प्रदेश कांग्रेस ने की शहीदों के हत्यारों को सजा देने की मांग

हर साल की तरह वे लोग राज्य में हर जगह 21 जुलाई को शहीद हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की याद में श्रद्धा व सम्मान के साथ शहीद दिवस मनाते हुए युवा कांग्रेस के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग पर सत्याग्रह कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 1:10 AM

कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस की ओर से निलय प्रमाणिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते सप्ताह से ही वह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी के निर्देश पर कांग्रेस के समर्थक व कार्यकर्ताओं को लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों में महंगाई के खिलाफ लगातार आंदोलन और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. इस बीच, हर साल की तरह वे लोग राज्य में हर जगह 21 जुलाई को शहीद हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की याद में श्रद्धा व सम्मान के साथ शहीद दिवस मनाते हुए युवा कांग्रेस के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग पर सत्याग्रह कर रहे हैं. उनलोगों की मांग है कि बेकसूर आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसाते हुए हत्या करने वाले अपराधियों को कड़ी सजा दी जाये. शहीद दिवस सभा के बाद वे लोग सोमवार से फिर पूरे राज्य में महंगाई के खिलाफ पूरी ताकत से आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा : हम राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि जिस तरह से सामान की कीमतें आसमान छू रही है. उस पर तुरंत लगाम लगायी जाये, क्योंकि आज आम लोगों के सामने सबसे अहम सवाल है कि वे लोग खायेंगे क्या?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version