अपनी हड़ताल वापस लें जूनियर डॉक्टर
आरजी कर कांड के खिलाफ राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. सरकारी अस्पतालों के आउटडोर, इमरजेंसी विभाग भी लगभग ठप पड़े हैं. इलाज कराये बिना मरीजों को लौटना पड़ रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आने की अपील की.
कोलकाता.
आरजी कर कांड के खिलाफ राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इससे सरकारी स्वास्थ्य सेवा चरमरा गयी है. सरकारी अस्पतालों के आउटडोर, इमरजेंसी विभाग भी लगभग ठप पड़े हैं. इलाज कराये बिना मरीजों को लौटना पड़ रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौट आने की अपील की. मंगलवार को सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में आयोजित प्रेसवार्ता में श्री निगम ने कहा कि वह जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. आरजी कर की घटना काफी निंदनीय है. लेकिन जूनियर डॉक्टरों से हमारी अपील है कि वे अपनी हड़ताल खत्म करें, सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हो सकें.श्री निगम ने कहा कि राज्य सरकार इस जघन्य घटना के लिए दोषियों को अधिकतम सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य के कई अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
वरिष्ठ डॉक्टर आउटडोर और आपातकालीन विभाग संभाल रहे हैं. शिकायत मिल रही है कि कुछ अस्पतालों के आपातकालीन विभाग में उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही हैं. ऐसे में जूनियर डॉक्टरों से हमारी अपील है कि वह काम पर लौटें. राज्य सरकार घटना की उचित जांच कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई है. कोलकाता पुलिस के अयुक्त विनीत गोयल खुद इस मामले को देख रहे हैं. इसलिए डॉक्टरों को मरीजों की सेवा करनी बंद नहीं करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है