राज्य सरकार ने दी महिला स्पेशल बस की सौगात

परिवहन विभाग ने 25 जून से हावड़ा स्टेशन से बालीगंज तक महिला स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 3:01 AM

फिलहाल हावड़ा स्टेशन से बालीगंज के बीच मिलेगी सेवा, परिवहन मंत्री आज करेंगे उद्घाटन संवाददाता, कोलकाता राज्य सरकार ने महिला यात्रियों को महिला स्पेशल बस का उपहार दिया है. परिवहन विभाग ने 25 जून से हावड़ा स्टेशन से बालीगंज तक महिला स्पेशल बस चलाने का फैसला किया है. मंगलवार को परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती महिला स्पेशल सरकारी बस सेवा की शुरुआत हावड़ा स्टेशन बस स्टैंड से करेंगे. इस बस में महिला कंडक्टर की तैनाती रहेगी. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि इसमें केवल महिला यात्री ही चढ़ सकें. वर्तमान में हावड़ा बस स्टैंड से एक सरकारी बस (गैरवातानुकूलित) का परिचालन होगा. यह सेवा खासकर सुबह कार्यालय जाते समय महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए होगी. परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बस हावड़ा स्टेशन से बालीगंज के लिए रवाना होगी तथा मध्य और दक्षिण कोलकाता के कुछ हिस्सों से होते हुए गुजरेगी. बताते हैं कि खासकर हावड़ा के साथ हुगली और बर्दवान के विभिन्न इलाकों से कामकाजी महिलाएं हावड़ा स्टेशन पहुंचती हैं. ऐसे में उन्हें कार्यालय के समय में विशेष बस की सुविधा मिलेगी तो उन्हें सहूलियत होगी. भविष्य में सियालदह से एक वातानुकूलित महिला स्पेशल बस की शुरुआत करने का संकेत परिवहन विभाग ने दिया है. जब सबसे ज्यादा बसों में भीड़ होती है उस वक्त महिला स्पेशल बसें मिलेंगी तो उन्हें ज्यादा सहूलियत होगी. समय और मांग के अनुसार इसमें वृद्धि किया जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version