संवाददाता, कोलकाता
माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कोलकाता प्रेस क्लब में कोलकाता ट्राम यूजर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार द्वारा ट्राम की उपेक्षा करने व साजिश के तहत इसे बंद करने पर विरोध जताया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के चार-चार परिवहन मंत्री ट्राम सेवा को स्वाभाविक रुप से चलाने के नाम पर आम यात्रियों को भरोसा देने के नाम पर छल किये हैं.
उन्होंने कहा कि सबको पता है कि ट्राम पर्यावरण के लिए सबसे उपयोगी परिवहन सेवा है, लेकिन जाम व विभिन्न कारणों को दिखाकर इसको बंद करने की साजिश हो रही है. इसकी एकमात्र वजह है ट्राम कंपनी के डिपो और उसकी जमीन पर माॅल बनाना या अन्य वाणिज्यिक कामकाज के लिए बेचा जाना. इसके खिलाफ लोगों को एकजुट होने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है