विद्यार्थियों की मदद के लिए सपोर्ट ग्रुप बनाये राज्य सरकार : डॉ कुणाल

कोलकाता के सुप्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ कुणाल सरकार ने राज्य सरकार से बंगाल के छात्र -छात्राओं के लिए सपोर्ट ग्रुप तैयार करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 1:15 AM

कोलकाता. नीट-यूजी परीक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इस मामले में कोलकाता के सुप्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ कुणाल सरकार ने राज्य सरकार से बंगाल के छात्र -छात्राओं के लिए सपोर्ट ग्रुप तैयार करने की अपील की है. उन्होंने गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नीट परीक्षा में हुई धांधली से बंगाल ही नहीं, देशभर के स्टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं. इस मामले में पश्चिम बंगाल के स्टूडेंट्स को कानूनी मदद देने के लिए राज्य सरकार एक सपोर्ट ग्रुप तैयार करे. इस धांधली के कारण देशभर में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों के सपने टूट गये हैं. उन्होंने बताया कि देश में कुल एक लाख 10 हजार मेडिकल सीटें हैं. इनमें से करीब 40 हजार सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं. ऐसे में कुल 720 अंक में से 650 नंबर लाने वाले विद्यार्थी को किसी ना किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल ही जाता है. लेकिन इस बार करीब 67 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 720 में 710 या इससे अधिक अंक हासिल किया है. यह परीक्षा में धांधली के कारण ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि नीट उत्तीर्ण कर मेधावी स्टूडेंट्स मेडिकल कॉलेजों में दाखिल लेते हैं. लेकिन यही स्थिति बनी रही, तो चिकित्सकों की गुणवत्ता प्रभावित होगी और यह आमलोगों के लिए भी नुकसानदायक साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version