संदेशखाली में हिंसा रोकने को राज्य सरकार तत्काल उठाये कदम : राज्यपाल
संदेशखाली में शांति बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल कदम उठाने चाहिए. यह उनकी जिम्मेदारी है.
कोलकाता. संदेशखाली में शांति बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल कदम उठाने चाहिए. यह उनकी जिम्मेदारी है. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने इस उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर संदेशखाली में चुनाव बाद हुई हिंसा पर चिंता जतायी है. राज्यपाल ने इस मसले पर तत्काल रिपोर्ट सौंपने को कहा है. गौरतलब है कि चुनाव से पहले और चुनाव के दिन संदेशखाली में लगातार हिंसा जारी है. महिलाएं लगातार आंदोलन कर रही हैं और हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. रविवार को भी वहां तनावपूर्ण स्थिति देखी गयी. वहां की अशांति व हिंसा को देखते हुए राज्यपाल ने सरकार से रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है