25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालित रेलवे फाटक पर जल्द शुरू होगा फ्लाइओवर का निर्माण : कीर्ति आजाद

पूर्व बर्दवान के बर्दवान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के देवानदीघी थाना क्षेत्र के तालित के 56 नंबर रेलवे फाटक पर जल्द ही फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. यह जानकारी देते हुए बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्ति झा आजाद ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के बर्दवान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के देवानदीघी थाना क्षेत्र के तालित के 56 नंबर रेलवे फाटक पर जल्द ही फ्लाइओवर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. यह जानकारी देते हुए बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद कीर्ति झा आजाद ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण करेगी. भूमि मालिकों को उपयुक्त मुआवजा दिया जायेगा. इस पर रेलवे व नेशनल हाइवे अथॉरिटी (एनएचएआइ) कार्य शुरू करेंगे. सब कुछ ठीक रहा, तो अगले पांच से छह महीने के अंदर पूर्व बर्दवान में तालित रेलवे फाटक पर फ्लाइओवर का काम शुरू हो जायेगा. इसमें राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी. जिन लोगों ने जमीन दी है, उन्हें जल्द मुआवजा दिलाया जायेगा. नवनिर्वाचित सांसद ने उत्तर बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के लिए केंद्र और रेलमंत्री को जिम्मेदार बताया. तालित में रेल ओवरब्रिज को लेकर लंबे समय से मांग चल रही है. बर्दवान बोलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का इस सड़क पर काफी दबाव है. आसपास के इलाकों में घनी आबादी है. रेल फाटक बंद होने से जानमाल की हानि भी होती है. चुनाव के दौरान कीर्ति आजाद ने लोगों को आश्वासन दिया था कि यदि वे चुनाव जीत कर आते हैं, तो इस मसले का जल्द हल करेंगे. कुछ दिन पहले वह यहां आये थे और निरीक्षण करके चले गेय थे. मंगलवार को सांसद कीर्ति आजाद रेलवे के दो अधिकारियों से मिले. फिर कहा, रेल अधिकारी ईमानदार हैं. रेलवे के निर्माण अधिकारी प्रलय चक्रवर्ती ने उम्मीद जतायी कि अगले तीन महीनों में भू-मालिकों का बकाया चुकाने के बाद उन्हें जमीन मिल जायेगी. यह काम फरवरी 2026 तक पूरा हो जाने की आशा है. अन्य अधिकारी ने बताया कि चार लेन का फ्लाइओवर बनेगा, जिसकी कुल लंबाई 2.195 किमी होगी. इसके निर्माण पर कुल 116 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. मौके पर बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें