कांग्रेस आलाकमान के साथ होगी दिल्ली में प्रदेश नेताओं की बैठक

लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की दयनीय स्थिति को लेकर कांग्रेस आलाकमान बेहद चिंतित है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 12:47 PM

संवाददाता, कोलकाता

Congress Meeting in Delhi : लोकसभा चुनाव में राज्य में कांग्रेस की दयनीय स्थिति को लेकर कांग्रेस आलाकमान बेहद चिंतित है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी बहुत पहले ही अध्यक्ष पद को छोड़ने की पेशकश कर चुके हैं. स्थिति को देखते हुए अगले 28 जुलाई को सोनिया गांधी व राहुल गांधी व कांग्रेस नेतृत्व के साथ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक होने वाली है. सूत्रों के अनुसार. बैठक में पार्टी को मजबूत करने व नये अध्यक्ष को लेकर चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के 20 से अधिक नेताओं के शामिल होने की बात है.

उल्लेखनीय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कुल 99 सीटें मिली हैं. लेकिन पिछली बार बंगाल से जहां दो सीटें मिली थीं, वह घटकर एक हो गयी है, जिसका जिम्मेदार प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को ठहराया जा रहा है. क्योंकि तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार थी. लेकिन अधीर ने बंगाल में वामपंथियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा. नतीजा यह हुआ कि जहां एक ओर कांग्रेस की सीट घटी, वहीं वामपंथियों का सूपड़ा भी साफ हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version