सिलीगुड़ी में खुलेगी राज्य की पहली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में राज्य की पहली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ खुलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 10:57 PM

कोलकाता. उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में राज्य की पहली ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ खुलेगी. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना से पहले सोमवार को विधानसभा में राज्य सरकार द्वारा विधेयक पेश किया जायेगा. इसी दिन चर्चा के बाद इस विधेयक को विधानसभा से पारित कर दिया जायेगा. यह जानकारी राज्य के संसदीय कार्य मंत्री और कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने विधानसभा में पत्रकारों को दी. मंत्री ने बताया कि यह निजी विश्वविद्यालय है. जानकारी के अनुसार, टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा इस विश्वविद्यालय की स्थापनी की जायेगी. इसकी स्थापना से उत्तर बंगाल की विकास होगा. बता दें कि दार्जिलिंग के सिलीगुड़ी के सुकना में ‘स्किल नॉलेज एंड फैशन यूनिवर्सिटी’ को खोलने के लिए कुल 10.43 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गयी है और कुल 198.5 करोड़ का निवेश किया गया है. यहां फैशन के अलावा नर्सिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सहित अन्य विषयों के पठन-पाठन के साथ रिसर्च किया जायेगा. छह हजार छात्र यहां दाखिला ले सकेंगे. वहीं, इस यूनिवर्सिटी की वजह से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version