‘इस्पात आयात निगरानी प्रणाली’ 2.0 पोर्टल लॉन्च
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पोर्टल की लांचिंग की
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पोर्टल की लांचिंग की
संवाददाता, कोलकाता
केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, इस्पात मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा और भारत सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उन्नत इस्पात आयात निगरानी प्रणाली एसआइएमएस 2.0 का शुभारंभ किया.
2019 में शुरू की गयी एसआइएमएस ने घरेलू उद्योग को विस्तृत इस्पात आयात डाटा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उद्योग जगत से प्राप्त फीडबैक के आधार पर मंत्रालय ने एसआइएमएस 2.0 को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पोर्टल को नया रूप दिया है, जो इस्पात आयात की निगरानी करने और घरेलू इस्पात उद्योग के विकास को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है. एसआइएमएस 2.0 में कई सरकारी पोर्टलों के साथ एपीआइ एकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण को बढ़ाने तथा बेहतर दक्षता और प्रभावशीलता के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की सुविधा है.
एसआइएमएस 2.0 का विकास एक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसमें डीजीएफटी, बीआईएस और इस्पात मंत्रालय के तहत सीपीएसई, एमएसटीसी लिमिटेड का योगदान है.
केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस बात पर जोर दिया कि एसआइएमएस 2.0 का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो भारत सरकार के 100-दिवसीय एजेंडे में इसके शामिल होने को रेखांकित करता है.
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि घरेलू इस्पात उद्योग को बढ़ावा देने और इस्पात उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने के राष्ट्र के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है. इस मौके पर केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने ‘इस्पात क्षेत्र के लोहा के लिए सुरक्षा दिशानिर्देश’ पुस्तक के दूसरे खंड का भी विमोचन किया, जिसमें लोहा और इस्पात क्षेत्र द्वारा उपयोग की जा रही 16 विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए दिशानिर्देश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है