एसटीएफ ने कूचबिहार से बांग्लादेशी को दबोचा

पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने शनिवार को कूचबिहार से शरीफ मंडल उर्फ अली (64) नामक एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 1:23 AM

कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम ने शनिवार को कूचबिहार से शरीफ मंडल उर्फ अली (64) नामक एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है. वह ढाका का निवासी है. एसटीएफ को मुखबिरों से पता चला था कि मंडल बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में घुसा था और बाद में कुछ अवैध गतिविधि के लिए कूचबिहार आया था. भारत में रहने के दौरान उसने अवैध तरीके से स्कूल प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के अलावा कई भारतीय पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि भी हासिल किये थे. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कूचबिहार कोतवाली थाने में विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसटीएफ के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले वाले रैकेट के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही मंडल के कूचबिहार आने के उद्देश्य की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version