हुगली : तृणमूल के कई नेताओं के इस्तीफे से पार्टी में हड़कंप

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा इस्तीफा दिये जाने को लेकर हुगली जिले में राजनीति हलचल तेज हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 12:37 AM

हुगली.

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा इस्तीफा दिये जाने को लेकर हुगली जिले में राजनीति हलचल तेज हो गयी है. लोकसभा चुनाव में हुगली संसदीय सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी ने 76,853 वोटों से जीत हासिल की है. हालांकि, इस जीत के बावजूद, उन्हें हुगली के सात विधानसभा क्षेत्रों में से तीन में हार का सामना करना पड़ा. हार का सबसे अधिक अंतर चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में दिखा. चुंचुड़ा के मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार लाॅकेट चटर्जी को रचना बनर्जी से 8,284 वोट अधिक दिये. वहीं, इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चुंचुड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वालीं चार पंचायतों के प्रमुख और उप प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है.

इन पंचायतों में बंडेल, देवानंदपुर, कोदालिया-1 और कोदालिया-2 शामिल हैं. इसके अलावा, कोदालिया-2 ग्राम पंचायत की उप प्रमुख सुचेता मन्ना पाल ने भी मगरा पंचायत कार्यालय स्थित जॉइंट बीडीओ पुष्पिता विश्वास को अपना इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बताया कि यह निर्णय पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए स्वेच्छा से लिया गया है.

हालांकि कई नेताओं ने इस बाबत अपना मुंह तक नहीं खोला. उन लोगों का कहना था कि इस बारे में विधायक असित मजूमदार ही कहेंगे. वहीं, विधायक ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन जन प्रतिनिधियों ने विवेकपूर्ण निर्णय लिया है और उनकी उपस्थिति में पार्टी की हार हुई है.

उन्होंने यह भी कहा कि हार के कारणों की समीक्षा के लिए बैठक होगी. चुंचुड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर छह के तृणमूल पार्षद झंटू विश्वास ने आरोप लगाया कि विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्षदों के साथ अपमानजनक व्यवहार हार का प्रमुख कारण रहा. उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति रही, तो पार्टी प्रभावित होगी. वहीं, भाजपा के सुरेश साव ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हार की जिम्मेदारी लेनी ही है, तो विधायक असित मजूमदार क्यों नहीं ले रहे हैं, जो चुंचुड़ा के अभिभावक हैं. हालांकि इस्तीफा देने वालों को मनाने के लिए जिले के बड़े-बड़े नेता जुट गये हैं. अनुमान किया जा रहा है कि इस्तीफा वापस भी लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version