चोरी के गहने और मोबाइल बरामद
उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना अंतर्गत सेनडांगा इलाके में रूपा मल्लिक नामक एक महिला के घर में हुई चोरी के लाखों के गहने और पांच मोबाइल फोन बरामद कर लिये गये हैं.
बारासात. उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना अंतर्गत सेनडांगा इलाके में रूपा मल्लिक नामक एक महिला के घर में हुई चोरी के लाखों के गहने और पांच मोबाइल फोन बरामद कर लिये गये हैं. जानकारी के मुताबिक, गत 14 मार्च को रूपा अपने एक रिश्तेदार के घर गयी थी. गत 18 मार्च को घर लौटी, तो ताला टूटा और घर में सामान बिखरे मिले. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने गुलाम हुसैन मंडल को गत 22 जुलाई को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने अशोकनगर के गिलापोल इलाके में स्थित उसके घर से चोरी के सारे गहने और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है