सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कार्य को कराया बंद

इसकी भनक लगते ही उपप्रधान आलिम तरफदार ने कार्रवाई की और अवैध निर्माण के कार्य को बंद करवा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:43 AM

बनगांव. उत्तर 24 परगना के गोपालनगर थाना अंतर्गत बाजीतपुर के चारातला इलाके में सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को उप प्रधान ने बंद करवा दिया. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों से गंगानंदपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत उक्त इलाके में रास्ते के किनारे ही अवैध निर्माण कार्य चल रहा था. इसकी भनक लगते ही उपप्रधान आलिम तरफदार ने कार्रवाई की और अवैध निर्माण के कार्य को बंद करवा दिया. इधर, अवैध निर्माण के मामले में लिप्त निरापद विश्वास का कहना है कि उसे नहीं मालूम था कि वह सरकारी जमीन है. उपप्रधान आलिम तरफदार ने कहा है कि सूचना मिलते कार्य बंद करवा दिया. जल्द ही उस जमीन को वापस पहले की तरह किया जायेगा. उनका दावा है कि इलाके में और भी अवैध कब्जे है, वहां भी जल्द कार्रवाई की जायेगी.

वहीं, भाजपा नेतृत्व का कहना है कि सभी जगहों पर तृणमूल के ही लोग हैं, जो अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version