Loading election data...

बलागढ़ के गुप्तिपाड़ा में भंडार लूट महोत्सव

देखते ही देखते पुलिस के सामने ही 821 मिट्टी की हंडियाें में रखे गये भोग (प्रसाद) व फलों की लूट मच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:28 AM

हुगली . बलागढ़ के गुप्तिपाड़ा बड़ाबाजार स्थित प्रभु जगन्नाथ के माैसी के घर पुलिस लाइन से खड़ी थी और जनता की अपार भीड़ भंडार लूटने के लिए तैयार थी. शाम साढ़े पांच बजे मंदिर में दरवाजा तोड़कर भोग प्रसाद लूटने का कार्य शुरू हुआ. देखते ही देखते पुलिस के सामने ही 821 मिट्टी की हंडियाें में रखे गये भोग (प्रसाद) व फलों की लूट मच गयी. उल्टा रथ के दिन गुप्तिपाड़ा में भंडार लूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यहां नौवें दिन की जगह दसवें दिन उल्टा रथ खींचा जाता है. इस अनोखी परंपरा (महोत्सव) को सफल बनाने के लिए जगन्नाथ रथोत्सव कमेटी के विश्वजीत नाग, सुब्रत मंडल, तपन चटर्जी, विश्वजीत शील, निरंजन भट्टाचार्य, गोपाल कर्मकार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. दूसरी तरफ, भंडार लूट के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र, सीआइ सौमेन विश्वास, बलागढ़ के थाना प्रभारी राज किरण मुखाेपध्याय, गुप्तिपाड़ा चौकी इंचार्ज सुब्रत दास सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version