Bengal Weather Forecast : पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ घंटों में राज्य के कई जिलों में बारिश (Rain) होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपनी अधिसूचना में कहा कि हावड़ा, कोलकाता और दक्षिण 24 परगना में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है. अलीपुर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि इस सप्ताह उत्तर बंगाल के जिलों के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के कुछ जिले भी भींग सकते हैं. रविवार तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना
गंगीय पश्चिम बंगाल पर कम दबाव और बांग्लादेश पर चक्रवात के कारण बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हवाओं के साथ जलवाष्प राज्य में प्रवेश कर रही है. जिससे उत्तर बंगाल के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना बन गयी है. जहां गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं बीरभूम, नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार और रविवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और नादिया जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
इन इलाकों में बारिश की संभावना
शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं बीरभूम, नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शनिवार और रविवार को उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और नादिया जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी को लेकर दिये गये बयान पर दिलीप घोष ने जताया खेद