17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हालात बेकाबू होने से रोकने के लिए बनायी जायेगी रणनीति

डेंगू को लेकर मंत्री फिरहाद ने आठ को बुलायी उच्चस्तरीय बैठक

कोलकाता . मॉनसून के कारण हो रही बारिश से राज्य में डेंगू और मलेरिया के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. निकायों ने डेंगू को नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी कर दिया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सबसे खराब हालत मालदा एवं मुर्शिदाबाद जिले की है. डेंगू को लेकर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने आठ अगस्त को अपराह्न तीन बजे एक उच्चस्तरीय बैठक बुलायी है. इसमें सभी निकायों, रेलवे, मेट्रो रेलवे, नेशनल लाइब्रेरी, पीडब्ल्यूडी समेत राज्य एवं केंद्रीय संस्थानों के अधिकारियों को बुलाया गया है. शनिवार को निगम में आयोजित प्रेसवार्ता में मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि शहरीकरण के कारण राज्य में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा हैं. गांव के लोग भी पक्का मकान में रह रहे हैं. छत पर पानी जमने से भी डेंगू फैल रहा है. इस बार कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में मॉनसून देर से पहुंचा है. बारिश कम होने से भी डेंगू फैल रहा है. कोलकाता समेत राज्य के हर जिले में डेंगू की स्थिति चिंताजनक हो गयी है. हालात बेकाबू होने से रोकने के लिए ही बैठक बुलायी गयी है. फिरहाद ने बताया कि मालदा, मुर्शिदाबाद के साथ-साथ उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में भी डेंगू की स्थिति चिंताजनक है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में डेंगू का खतरा बढ़ सकता है. इसके मद्देनजर सभी जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) को कीटनाशक का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुब्रत राय चौधरी ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कोलकाता में डेंगू एवं मलेरिया नियंत्रण में है. इस वर्ष 28 जुलाई तक महानगर में मलेरिया के 1093 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 139 मामले पिछले सप्ताह आये. पर गत वर्ष की तुलना में कोलकाता 53 फीसदी की गिरावट है. 28 जुलाई तक राज्य में 204 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. विगत एक सप्ताह में डेंगू के 20 नये मामले सामने आये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें