महानगर में आज मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बुधवार को मोहर्रम को लेकर पूरे महानगर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 1:46 AM

चार हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सड़कों पर रहेंगे तैनात महानगर में निकाला जायेगा 240 ताजियासंवाददाता, कोलकाता बुधवार को मोहर्रम को लेकर पूरे महानगर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से पूरे महानगर में चार हजार से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक बुधवार को महानगर के विभिन्न स्थानों पर कुल 262 छोटा-बड़ा ताजिया निकाला जायेगा. इसमें 240 छोटा व 12 बड़ा ताजिया शामिल हैं. सभी बड़ी ताजिया के दौरान डिप्टी कमिश्नर रैंक के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि छोटी ताजिया में असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. कोलकाता पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी भी जगह पर कोई अशांति की घटना न हो, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस की तरफ से डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी के साथ असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी व विभिन्न थानों के ओसी से लेकर एओसी, सभी को अपने इलाकों में सुबह से ही ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा गया है. किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत उसे पकड़ कर पूछताछ करने को कहा गया है. कहीं भी अशांति की घटना होने पर तुरंत लालबाजार को इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की तरफ से पूरी तरह से शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए लोगों से आवेदन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version