कोलियरी का बॉटम सेक्शन बंद विरोध में केकेएससी का आंदोलन
कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) के बैनर तले इसीएल के काजोड़ा एरिया के परासकोल ईस्ट कोलियरी का कामकाज ठप कर आंदोलन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव सुदर्शन सिंह और अमरेश कुमार राय ने बताया कि परासकोल कोलियरी ईस्ट में दो सेक्शन चलाये जाते थे.
अंडाल.
कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) के बैनर तले इसीएल के काजोड़ा एरिया के परासकोल ईस्ट कोलियरी का कामकाज ठप कर आंदोलन किया गया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव सुदर्शन सिंह और अमरेश कुमार राय ने बताया कि परासकोल कोलियरी ईस्ट में दो सेक्शन चलाये जाते थे. टाॅप और बॉटम. दोनों से कोयला उत्पादन किया जाता था. लेकिन मंगलवार को अचानक प्रबंधन ने बॉटम सेक्शन को बंद कर दिया. प्रबंधन का कहना है बॉटम में कोयले का भंडार नहीं है. इसलिए बॉटम सेक्शन को बंद किया जा रहा, जबकि बॉटम सेक्शन में कोयले का भंडार अभी भी मौजूद है. प्रबंधन की साजिश के तहत कोयला खदान को बंद करने की योजना बनायी जा रही है जो केकेएससी कभी सफल नहीं होने देगी. इस लिए मंगलवार सुबह से ही कामकाज ठप कर आंदोलन किया गया. कोलियरी एजेंट ने आश्वासन दिया है कि यूनियन के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा. उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है