23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन मेले को लेकर आसनसोल रेल मंडल की पुख्ता तैयारी

सावन मेले को लेकर हर घंटे की रिपोर्ट देनी होगी आसनसोल मंडल को

राम कुमार, आसनसोल. आसनसोल रेल मंडल के सुरक्षा विभाग की ओर से 22 जुलाई से होने वाले सावन मेले की तैयारी की जा रही है. गत वर्ष की तुलना में इस बार सुरक्षा को और अपग्रेड किया गया है. इस विषय पर आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने बताया कि सावन मेले की तैयारी को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. इस बार मेले में स्पेशल ड्यूटी के लिए 50 महिला जवान लिये गये हैं. मुख्यालय से भी आरपीएफ की महिलाकर्मियों को स्टेशन पर तैनात किया जायेगा. रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के 100 जवान मेले में तैनात रहेंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के 800 पुलिसकर्मी मेले में और जीआरपी के 400 पुलिसकर्मी स्टेशनों में तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि जसीडीह, देवघर और बासुकीनाथ स्टेशनों में ड्रोन कैमरे से श्रद्धालुओं की निगरानी की जायेगी. इस वर्ष देवघर में 20 सीसीटीवी कैमरे, बैजनाथ धाम में 22 सीसीटीवी कैमरे और जसीडीह में 70 सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था सुरक्षा विभाग की ओर से की गयी है. इस वर्ष सुरक्षा को और मजबूत करने पर बल दिया जा रहा है. उसके साथ-साथ जसीडीह रेलवे स्टेशन के बाहर एक डॉग कैनल बनाया गया है. जहां तीन डॉग रहेंगे. सावन मेले की ड्यूटी के संबंध में श्री राज ने बताया कि एक नोडल अधिकारी, अस्सिटेंट सिक्योरिटी आफ कमिश्नर प्रत्येक दिन जसीडीह रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए एक हेल्प बूथ भी बनाया जायेगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या होने पर वहां उसका समाधान किया जायेगा. उसके साथ-साथ श्रद्धालुओं को स्टेशन पर लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जायेगा ताकि किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती वे ना करें. किसी अनजान व्यक्ति के हाथों से कुछ खाये. ना ही रेल लाइन को पार करें बल्कि ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करें. इसके साथ-साथ पूरे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मेटल हैंड डिटेक्शन मशीन लेकर स्टेशन में लोगों की जांच की जायेगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि फुट ओवरब्रिज पर एकसाथ ज्यादा लोगों की भीड़ न हो इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सुरक्षा से संबंधित हेल्प डेस्क भी लगाया जायेगा. इसके अलावा नशाखुरानी गिरोह, अपराधियों पर विशेष नजर रखी जायेगी. सीसीटीवी पर कंट्रोल रूम के जरिये विशेष नजर रखी जायेगी. ड्रोन कैमरों के माध्यम से प्रत्येक दिन की एक-एक घंटे की रिपोर्ट आसनसोल रेल मंडल को भेजी जायेगी. बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए जसीडीह स्टेशन में लिफ्ट की भी व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें