13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार को महानगर समेत जिलों में हो सकती है बारिश

महानगर समेत जिलों में हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है. उमसभरी गर्मी से हर कोई परेशान है. इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने इस सप्ताह दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना जतायी है.

कोलकाता.

महानगर समेत जिलों में हर दिन गर्मी बढ़ती जा रही है. उमसभरी गर्मी से हर कोई परेशान है. इस बीच अलीपुर मौसम विभाग ने इस सप्ताह दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना जतायी है.

बुधवार से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, कहीं-कहीं हवा भी चल सकती है, लेकिन उससे पहले यानी मंगलवार को पारा फिर एक बार बढ़ सकता है.

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को महानगर समेत सभी जिलों में लू चलेगी. दक्षिण बंगाल में तापमान कम से कम दो डिग्री तक बढ़ सकता है. मंगलवार तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

हालांकि, बुधवार से मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है. कोलकाता समेत आसपास क इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नादिया में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान में बारिश हो सकती है, लेकिन लू जारी रहेगी. गुरुवार से दक्षिण बंगाल में बारिश होगी. दूसरी ओर उत्तर बंगाल में मॉनसून पहले ही प्रवेश कर चुका है.

अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बुधवार तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उक्त दोनों जिलों में भारी बारिश हो सकती है. कूचबिहार, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें