हादसे में छात्र की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पुलिस पर मृत छात्र के परिजनों को पीटने का भी है आरोप
बारासात. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के साल्टलेक सीएस स्कूल के 11वीं के छात्र अंगीकर दासगुप्ता की बस से उतरते समय दुर्घटना में मौत हो गयी. मामले में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप है. आरोप है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के मात-पिता को नहीं दी. आखिरकार देर शाम उनके बेटे की मौत की खबर एक स्थानीय रिक्शा चालक से मिली. जानकारी पाकर अपने बेटे को देखने बारासात मेडिकल कॉलेज पहुंचे उसके माता-पिता को पीटने का आरोप भी पुलिस लगा है. परिजनों का आरोप है कि जब वे अस्पताल पहुंचे, तो कथित तौर पर उन्हें परेशान किया गया और पीटा भी गया. इधर, पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मृत के परिजनों को पीटा नहीं गया, उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से दूर ले जाया गया. अस्पताल का दावा है कि छात्र के परिजन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को इमरजेंसी में इलाज करने से रोक रहे थे, इसलिए पुलिस ने उन्हें,वहां से हटा दिया. मृत छात्र के मृतक के परिजनों का आरोप है कि घटनास्थल के पास चार्नक हॉस्पिटल है, तो छात्र को इतनी दूर बारासात अस्पताल क्यों ले जाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है