रथयात्रा देखने निकले स्कूली छात्र की संदिग्ध हालात में चली गयी जान
परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, पुलिस का अनुमान दुर्घटना में हुई है मौत
हुगली. पांडुआ के खान्यान पंडितपाड़ा निवासी धनंजय पंडित का पुत्र अर्पण पंडित (17) की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. वह ईटाचुना श्री नारायण इंस्टीट्यूशन की नौवीं कक्षा का छात्र था. मंगलवार की शाम उल्टा रथ देखने दोस्तों के साथ मगरा गया था. रात होने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो बेटे की तलाश में धनंजय चौराहा पर चले गये. तभी उन्होंने देखा कि अर्पण के तीन दोस्त ऑटो से घर लौट रहे हैं. अर्पण कहां है? पूछने पर दोस्तों ने सही उत्तर नहीं दिया. फिर धनंजय दोस्तों के साथ मगरा थाने गये. थाने में पता चला कि पुलिस एक किशोर को घायल अवस्था में मगरा अस्पताल पहुंचायी है. वहां जाकर धनंजय ने अपने बेटे को देखा. स्थिति बिगड़ने पर उसे मगरा से चुंचुड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. मृत छात्र के पिता धनंजय पंडित का आरोप है कि उनके बेटे को घर से बुलाकर हत्या की गयी है. इसके लिए उसके दोस्त जिम्मेदार हैं. अर्पण के दोस्त बप्पा धारा के बड़े भाई विकास धारा ने कहा : मंगलवार को वे रथ देखने गये थे. फिर अर्पण को खोजा नहीं जा सका. भाईयों ने मगरा थाने जाकर जानकारी ली. तीन दोस्तों से मगरा थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक आशंका है कि बाइक चलाते समय दुर्घटना में उसकी मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है