गेमिंग में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

क्रेटोस गेमिंग नेटवर्क (केजेन) ने नयी पीढ़ी के गेमर्स को वेब थ्री गेमिंग और आय के अवसरों तथा वैकल्पिक करियर के बारे में शिक्षित व काबिल बनाने के उद्देश्य से महानगर में एक यादगार मीटअप की मेजबानी की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:58 AM

कोलकाता. क्रेटोस गेमिंग नेटवर्क (केजेन) ने नयी पीढ़ी के गेमर्स को वेब थ्री गेमिंग और आय के अवसरों तथा वैकल्पिक करियर के बारे में शिक्षित व काबिल बनाने के उद्देश्य से महानगर में एक यादगार मीटअप की मेजबानी की. कार्यक्रम में महानगर के लगभग 70 से अधिक उत्साही छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनकी औसत आयु लगभग 21 वर्ष थी. बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के लिए गेमिंग सेक्टर को एक कैरियर मार्ग के रूप से साझा करना था. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्वास्तिक घोष थे, जिनकी उपस्थिति को लेकर सबमें काफी उत्सुकता थी. महानगर के 21 वर्षीय स्वास्तिक घोष, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के छात्र हैं, जिन्होंने एक कैज़ुअल गेमर के रूप में अपनी यात्रा शुरू की और वेब थ्री गेमिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति बन गये. मौके पर क्रेटोस गेमिंग नेटवर्क के एल्डर मेंबर काउंसिल, इशांक गुप्ता ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किये और बताया कि कैसे उन्होंने वैकल्पिक आय विकल्प के रूप में वेब थ्री गेमिंग का उपयोग किया. गेमर मीटअप जैसे इन आयोजनों के माध्यम से, केजेन का लक्ष्य युवाओं को करियर, आय, व्यक्तिगत विकास या सीधे शब्दों में कहें तो ब्लॉकचेन गेमिंग की क्षमता के बारे में शिक्षित करना है, जिसकी इन दिनों हर कोई आकांक्षा करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version