30 जून तक छात्रों को इंटर्नशिप की अनुमति
कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) ने अपने संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की तारीखें एक महीने की अवधि के लिए बढ़ा दी है.
कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) ने अपने संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की तारीखें एक महीने की अवधि के लिए बढ़ा दी है. कई कॉलेजों ने अधिकारियों से इंटर्नशिप अवधि बढ़ाने के लिए अनुरोध किया था. अब कलकत्ता विश्वविद्यालय ने निर्देश जारी किये हैं कि छात्रों को 30 जून तक ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप की अनुमति होगी. छात्र विभिन्न संगठनों में इंटर्नशिप कर सकते हैं. सामुदायिक जुड़ाव कार्यक्रम और क्षेत्र सर्वेक्षण भी ऐसी ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के तहत आयेंगे. सीयू ने कॉलेजों को ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम की देखरेख के लिए प्रत्येक संस्थान में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया है. नोडल अधिकारी उन संगठनों पर नजर रखेंगे, जहां छात्र ऐसा कर रहे होंगे. वह इंटर्नशिप की अधिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए सरकारी और निजी कंपनियों के संपर्क में भी रहेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा तैयार इंटर्नशिप के तौर-तरीकों में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप करने वाले प्रत्येक छात्र को एक प्रोजेक्ट नोटबुक रखने और वाइवा के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है