21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केवि आसनसोल में विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह

केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में गुरुवार प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित हुआ. हिंदी विषय की अध्यापिका ऋचा यादव ने विद्यार्थी परिषद के विषय में जानकारी दी. इसके बाद विद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए विद्यार्थियों का चुनाव हुआ तथा परिषद का गठन किया गया.

आसनसोल.

केंद्रीय विद्यालय आसनसोल में गुरुवार प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार दास के मार्गदर्शन में विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित हुआ. हिंदी विषय की अध्यापिका ऋचा यादव ने विद्यार्थी परिषद के विषय में जानकारी दी. इसके बाद विद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए विद्यार्थियों का चुनाव हुआ तथा परिषद का गठन किया गया.

विद्यार्थी परिषद का गठन विद्यार्थियों में विद्यालय से लगाव एवं दायित्व की भावना और नेतृत्व की क्षमता का विकास करने के लिए किया जाता है. जिसमें नायक, उपनायक और विभिन्न पदों के लिए विद्यार्थियों का चुनाव हुआ. चुने गये कप्तान, उपकप्तान को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार दास, सीसीए सदस्य कुमारी बेबी, वरिष्ठ प्राथमिक शिक्षिका जयंती मुखर्जी और सीसीए प्रभारी (प्राइमरी) मीनू बाला भगत द्वारा बैज पहना कर अलंकृत किया गया और प्रभारी प्राचार्य द्वारा विद्यालय के ध्वज को उनके हाथों में सौंपा गया. खेलकूद के शिक्षक अनुज कुमार द्वारा खेलकूद के कप्तान को बैज, सैसे द्वारा अलंकृत किया गया.

अलंकरण समारोह के पश्चात चुने गए विद्यालय के कप्तान निनाद बर्नवाल ने दायित्वबोध हेतु शपथ दिलायी. तत्पश्चात विद्यालय की कप्तान (बालिका) 12वीं विज्ञान की सादिया इमाम ने विभिन्न पदों के पदभार संभालने वालों को विद्यालय के प्रति उनके दायित्वों से परिचय कराया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही नेतृत्व की क्षमता का विकास होना चाहिए. स्नातकोत्तर शिक्षिका कुमारी बेबी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें