हुगली. मगरा श्री गोपाल बनर्जी कॉलेज के तृणमूल छात्र परिषद के छात्रों ने कॉलेज में सोशल कल्चरल प्रोग्राम कराने की मांग पर कॉलेज के प्राचार्य देवाशीष मुखोपाध्याय के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने एक रैली निकाली और प्राचार्य के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये. छात्रों का दावा है कि कॉलेज प्रशासन उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दे रहा है. इधर, प्राचार्य ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया चलने के दौरान कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में सांस्कृतिक कार्यक्रम तो किये ही जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल कार्यक्रम नहीं हो पाया था. इस भव्य रूप से कार्यक्रम होगा. लेकिन दाखिले के दौरान कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा सकती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है