पीएम मोदी के साथ अंडरवाटर मेट्रो में यात्रा करने वाले स्टूडेंट्स बोले- देश के वैज्ञानिकों-इंजीनियरों ने हमें गौरवान्वित किया

पीएम के साथ मेट्रो में यात्रा करने वाले स्टूडेंट्स में आरोही भी शामिल है. वह ‘सारे जहां से अच्छा…’ गा रही थी. कहती है कि वह पीएम मोदी से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित है.

By Mithilesh Jha | March 6, 2024 11:01 AM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुगली नदी के नीचे बने अंडरवाटर मेट्रो में स्कूली बच्चों के साथ पीएम मोदी ने हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड स्टेशन तक की यात्रा की. इन स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बन रहा है. देश के पहले वाटर मेट्रो को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया था.

एस्प्लानेड मेट्रो स्टेशन पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत

बच्चे ‘सारे जहां से अच्छा…’ गा रहे थे. पीएम मोदी ने बच्चों के साथ हावड़ा मैदान से एस्प्लानेड तक की यात्रा की. एस्प्लानेड स्टेशन पर पीएम मोदी का लोगों ने जबर्दस्त स्वागत किया. पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

फर्स्ट अंडरवाटर मेट्रो में आरोही गा रही- सारे जहां से अच्छा

बुधवार (6 मार्च 2024) को पीएम के साथ यात्रा करने वाले स्टूडेंट्स में आरोही भी शामिल है. वह ‘सारे जहां से अच्छा…’ गा रही थी. उसने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित थी. साथ ही इस बात का भी गर्व है कि देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो में सबसे पहले यात्रा करने का मौका उसे मिला है.

महाकरण स्टेशन पर मेट्रो में चढ़े स्कूली बच्चे

प्रधानमंत्री के आने से पहले ही स्कूली बच्चों को महाकरण मेट्रो स्टेशन पर बच्चों को ट्रेन में उनकी सीट उपलब्ध करा दी गई थी. इसके साथ ही ट्रेन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया. ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

पीएम से मिलने को लेकर उत्साहित है प्रज्ञा

बता दें कि पीएम मोदी ने हावड़ा से कोलकाता के बीच शुरू हो रहे पहले अंडरवाटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया. उनके साथ यात्रा करने से पहले प्रज्ञा भी काफी उत्साहित थी. प्रज्ञा कहती है कि मैं बेहद उत्साहित हूं. मैंने देश के प्रधानमंत्री के साथ देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो में यात्रा की. मुझे बहुत अच्छा लगा.

देश के वैज्ञानिक और इंजीनियर हमें कर रहे गौरवान्वित : इशिका

एक और स्कूल स्टूडेंट इशिका महतो कहती है कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला. मुझे उनके साथ अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने का मौका भी मिला. अपने वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स के लिए मैं सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि आपलोग हमें गौरवान्वित कर रहे हैं.

पीएम मोदी के साथ इन लोगों ने की ट्रेन में यात्रा

बता दें कि इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान चुनिंदा स्कूली बच्चों को ही पीएम मोदी के साथ यात्रा करने का मौका मिला. पीएम मोदी और बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी थे. इनके अलावा रेलवे के कुछ अधिकारी भी मौजूद थे. ट्रेन में मीडिया वालों को एंट्री नहीं दी गई थी.

Also Read : Kolkata Metro: अंडरवाटर मेट्रो कॉरिडोर से सियालदह के जुड़ने पर प्रतिदिन 7 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा

Also Read : पीएम मोदी की सौगातें : कोलकाता में पहले अंडर रिवर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी, VIDEO में देखें सुहाना सफर

Also Read : लंदन-पेरिस यूरोस्टार से हो रही ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर की तुलना, रोमांच से भरे सफर में मिलेगी 5G इंटरनेट सेवा

Exit mobile version