23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी के स्थापना दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के स्थापना दिवस पर दाघानि दुर्गापुर परियोजना की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्थानीय कल्याण केंद्र में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

दुर्गापुर.

दामोदर घाटी निगम(डीवीसी) के स्थापना दिवस पर दाघानि दुर्गापुर परियोजना की ओर से कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्थानीय कल्याण केंद्र में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें करीब 350 स्कूली बच्चों ने भाग लिया. उम्दा चित्रकारी करनेवाले बच्चों को बाद में अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

कार्यक्रम की शुरुआत में वरीय महाप्रबंधक – सह-परियोजना प्रधान सुकुमार साहा व उनकी धर्मपत्नी के नेतृत्व में बच्चों को लेकर प्रभात-फेरी निकाली गयी. कार्यक्रम में परियोजना प्रधान के अतिरिक्त उप-महाप्रबंधक प्रशांत धावा, वरीय प्रबंधक गोपा चक्रवर्ती, कुमुद रंजन, पलाश राय, संजय सरदार, दिग्विजय राय, राम वचन राव, प्रबंधक शशिकांत, संतोष रंजन, सुशांत बानिक, संजय दास, केपी सिंह, शुभश्री, अपर्णा समेत डीवीसी उच्चतर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और कई अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल थे. उसके बाद परियोजना के मुख्य द्वार पर प्रोजेक्ट हेड ने निगम की ओर से झंडोत्तोलन किया.

प्रोजेक्ट हेड ने निगम की भावी योजनाओं का विवरण दिया और दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र के पुनर्निर्माण कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने पर बल दिया. कहा कि दुर्गापुर परियोजना के उत्थान से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा. सभी संबद्ध लोगों से आगे आकर नयी परियोजना के निर्माण में सहयोग करने की अपील भी की. राजभाषा अधिकारी पिंकी व कौशिक बंद्योपाध्याय ने मिल कर कार्यक्रम का संचालन किया. अंत में उप-महाप्रबंधक- प्रशासन प्रशांत धावा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें