विद्यार्थियों ने की पर्यावरण बचाने की अनोखी पहल

खेलते-खेलते पर्यावरण बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है. इस लड़ाई में सैनिक स्कूल के छात्र भी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 2:22 AM

कल्याणी. खेलते-खेलते पर्यावरण बचाने की लड़ाई लड़ी जा रही है. इस लड़ाई में सैनिक स्कूल के छात्र भी हैं. नदिया जिले के राणाघाट में एक स्कूल ने पर्यावरण को बचाने के लिए अनोखी पहल की है. छात्रों को गुलेल और सीड बॉल दिये गये हैं. छात्र गुलेल चलाते हैं और बीज चारों ओर फैल जाते हैं. यह स्कूल राणाघाट के रामनगर इलाके का मिलन बागान शिक्षा निकेतन है. स्कूल की पहल पर बीज बैंक बनाया गया है. स्कूल के छात्र गुलेल खेलकर प्रकृति की गोद में सीड बॉल फैला रहे हैं. पश्चिम बंगाल बायोडायवर्सिटी बोर्ड को एक सप्ताह पहले मिलन बागान शिक्षा निकेतन में सीड बॉल बनाने का कार्यक्रम शुरू करने के लिए कहा गया था. स्कूल के करीब 500 छात्र अब तक दो हजार से ज्यादा सीड बॉल बना चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version