बांकुड़ा : सुभाष सरकार का पोस्टकार्ड के जरिये जनसंपर्क

जिले की बांकुड़ा संसदीय सीट से फिर भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद डॉ सुभाष सरकार पोस्टकार्ड के जरिए भी जनसंपर्क कायम कर रहे हैं. वह पोस्टकार्ड के जरिये समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:42 PM

बांकुड़ा.

जिले की बांकुड़ा संसदीय सीट से फिर भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद डॉ सुभाष सरकार पोस्टकार्ड के जरिए भी जनसंपर्क कायम कर रहे हैं. वह पोस्टकार्ड के जरिये समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी स्तर के लोगों से हार्दिक संबंध बनाने के वास्ते ही वह पोस्टकार्ड का सहारा ले रहे हैं. सोमवार को उन्होंने चाय विक्रेताओं से लेकर सैलून वालों को पोस्टकार्ड दिये. आनेवाले दिनों में वह ब्यूटीपार्लर, सफाईकर्मी, तथ्य मित्र केंद्र चलानेवालों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को भी पोस्टकार्ड देंगे. सोमवार को शहर के नूतनगंज स्थित भाजपा के जिला पार्टी कार्यालय से पोस्टकार्ड वितरण कार्य शुरू हुआ. मौके पर निवर्तमान सांसद डॉ सुभाष सरकार ने चाय विक्रेताओं, सफाईकर्मियों को अपने लिखे पोस्टकार्ड थमाये. फिर उनसे बातचीत भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version