Shubhendu Adhikari : जब तक पीसी-भाइपो की सत्ता, तब तक बंगाल में नहीं आयेगा उद्योग

भाजपा नेता व नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बांकुड़ा संसदीय सीट के फिर पार्टी प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में जंगलमहल इलाके के तालडांगरा में विजय संकल्प यात्रा की और फिर चुनावी सभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:54 PM

बांकुड़ा.

मंगलवार को दिग्गज भाजपा नेता व नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बांकुड़ा संसदीय सीट के फिर पार्टी प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में जंगलमहल इलाके के तालडांगरा में विजय संकल्प यात्रा की और फिर चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा के मंच से राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी मुखिया ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला. फिर कहा कि इस वर्ष ही भाइपो (भतीजे) को जेल भेजेंगे और पीसी(बुआ) को भूतपूर्व करेंगे. जब तक पीसी व भाइपो की जोड़ी पश्चिम बंगाल की सत्ता में रहेगी, तब तक यहां उद्योग नहीं आयेगा. इनके रहते यहां योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल पायेगा. यहां सरकारी नौकरियां मोटी कटमनी लेकर बेची गयी हैं. यह बात शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच में सामने आ गयी है. चुनावी सभा के मंच से शुभेंदु ने जोर देकर कहा कि बांकुड़ा संसदीय सीट के तृणमूल उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती को भी कोयला तस्करी में जेल भेजेंगे.इससे पहले विजय संकल्प यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने भारत माता की जय और जय जय श्रीराम के जयघोष किया. इसके बाद चुनावी सभा की शुरुआत की. सभा के मंच से उन्होंने पूरा ध्यान केंद्र सरकार के विकास कार्यों और उसकी उपलब्धियां गिनाने पर दिया. राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु ने दावा किया कि आम चुनाव के चार चरणों की वोटिंग से भाजपा को 270 सीटें आ रही हैं. अगले तीन चरणों में 400 सीटों का लक्ष्य पा लिया जायेगा. कहा कि यदि भारत को कोई सुरक्षित रख सकता है, भारत को विश्व में सम्मान दिला सकता है, पाकिस्तान को सबक सिखा सकता है एवं चीन को नियंत्रण में रखने की हिम्मत रखता है, तो वह नरेंद्र दामोदर दास मोदी हैं. इसीलिए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देना चाहिए, मंगलवार को नरेंद्र मोदी ने नामांकन किया. शुभेंदु ने कहा कि मोदी ने कश्मीर से धारा 370 खत्म की, तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम बहनों को सम्मान दिया. अयोध्या में 550 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद भव्य राममंदिर बनवाया. इसलिए देश के सतत विकास के लिए मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है. चुनावी सभा के मंच से राज्य की तृणमूल कांग्रेस को आडे़ हाथ लेते हुए शुभेंदु ने कहा कि केंद्र से मिले सारे रुपये को यहां के मंत्री व सत्ताधारी पार्टी के नेता खा गये. सत्ता से इस पार्टी को हटाना होगा. बाद में सभा के मंच से भाजपा प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि केंद्र राशन दे रहा है और ममता बनर्जी झूठी बातें कर रही हैं. जल योजना का पैसा केंद्र ने भेजा है. तारकेश्वर-गंधेश्वरी प्रोजेक्ट को लेकर डॉ सरकार ने कहा कि राज्य सरकार इस योजना को पूरा होने नहीं दे रही है. दावा किया कि पश्चिम बंगाल में 30 सीटों पर कमल खिलेगा. एक वर्ष बाद ही राज्य में चुनाव होंगे एवं तृणमूल का विसर्जन हो जायेगा. चुनावी सभा के मंच पर प्रदेश भाजपा नेता श्यामापद मंडल, बांकुड़ा संगठन जिलाध्यक्ष सुनील रुद्र मंडल, सुजीत अगस्ती, दुर्गा मुर्मू ,चंद्रशेखर बनर्जीऔर अन्य जिला नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version