शुभेंदु ने महिलाओं को संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर किया शंख बजाने का आह्वान

उत्तर 24 परगना की बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की पुलिस और सत्तारूढ़ दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संदेशखाली के साथ-साथ बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों की महिलाओं से आग्रह किया कि एक जून को होने वाले चुनाव से पहले अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो वे शंख बजाकर संकेत दें.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:13 PM

बशीरहाट.

उत्तर 24 परगना की बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रेखा पात्रा के समर्थन में गुरुवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की पुलिस और सत्तारूढ़ दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संदेशखाली के साथ-साथ बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों की महिलाओं से आग्रह किया कि एक जून को होने वाले चुनाव से पहले अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो वे शंख बजाकर संकेत दें. सभा में शुभेंदु अधिकारी ने आशंका जतायी कि तृणमूल नियंत्रित राज्य पुलिस और अन्य लोग सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए निवासियों को डराने-धमकाने आ सकते हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस से जुड़े संगठनों से पैसे स्वीकार करने के खिलाफ लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यदि वे देर रात अपने पड़ोस में अपरिचित लोगों को प्रवेश करते देखें, तो शंख बजायें.

उन्होंने कहा कि यदि आप (निवासी) रात में कोई संदिग्ध गतिविधि देखते हैं, यदि आप देखते हैं कि आपके इलाके में अजनबी लोगों के साथ पुलिसकर्मी प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय बल के कर्मी नहीं हैं, तो स्थिति के अनुसार शंख बजायें. श्री अधिकारी ने तृणमूल के नेताओं व अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन न करने की भी चेतावनी दी और कहा कि ऐसा करने पर उन्हें जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख जैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ेगा.

उन्होंने मतदाताओं को बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के कार्यान्वयन के बारे में बताया और स्थानीय प्रशासन के एक वर्ग की मिलीभगत से तृणमूल कांग्रेस द्वारा कैमरों के साथ छेड़छाड़ के प्रति आगाह किया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा लोकसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद बंगाल की सत्ता में भी आयेगी. उन्होंने कहा कि ममता की पुलिस और आइपैक ने मिलकर गणतंत्र को नष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के लोगों ने पंचायत चुनाव में वोट देने से रोका. एक करोड़ लोग पंचायत चुनाव में वोट नहीं दे पाये. निकाय चुनाव में रोका, लेकिन यह लोकसभा है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि आपका सब हिसाब होगा. उन्होंने बिना नाम लिये पुलिस अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि रात में पुलिस ने जो यहां के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, कह कर जा रहा हूं कि कुछ महीने में ही भाजपा आ रही है. आपको (पुलिस अधिकारी) सस्पैंड करेंगे और अगर यदि भाजपा के आने से पहले वे पुलिस अधिकारी रिटायर्ड हो जायेंगे, तो उनका रिटायर्ड बेनिफिट रोकेंगे.

भाजपा विधायक ने संदेशखाली मामले में पकड़े गये शेख शाहजहां का विषय उठाते हुए कहा कि दो दिनों पहले कहा था कि भाजपा ने बशीरहाट सीट हासिल करने के उसे गिरफ्तार करवाया और फिर कह रहा है कि तीन लाख वोटों से तृणमूल जीतेगी. वह तो जेल में बैठा है और दूसरे जेल में जाने के लिए बैग तैयार कर रहा है. गौरतलब है कि बंगाल में कोयला घोटाला में सीबीआइ ने मंगलवार रात तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला को नोटिस भेजकर बुधवार को निजाम पैलेस आने को कहा था. लेकिन उन्हाेंने फिलहाल चुनाव में व्यस्तता का हवाला उपस्थित नहीं होने की बात कही है. इस प्रसंग पर ही श्री अधिकारी ने कहा कि निमंत्रण पत्र आ गया है और अब शौकत जेल जाने के लिए बैग पैक कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version