हुआ खुलासा, पकड़े जाने से पहले सुबोध ने व्यवसायी को किया था फोन

पूछताछ में व्यवसायी अजय मंडल ने भी दीं कई जानकारियां

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:39 AM

कोलकाता. शहर के व्यवसायी अजय मंडल को फोन पर धमकी देने के अलावा लूटपाट व फायरिंग के मामले में सीआइडी के हाथों गिरफ्तार गैंगस्टर सुबोध सिंह से पूछताछ में सीआइडी को चौंकानेवाली जानकारी मिली है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि अजय मंडल की गाड़ी पर फायरिंग करने की घटना में गिरफ्तार सुबोध ने बंगाल में आने से पहले व्यवसायी को इंटरनेट काॅल किया था. पीड़ित व्यवसायी से पूछताछ में सीआइडी को यह जानकारी मिली है. अजय मंडल ने बताया कि बंगाल में आने से पहले जेल से सुबोध सिंह ने उन्हें इंटरनेट कॉल कर कहा था कि वह बंगाल जा रहा है. लेकिन बंगाल पुलिस उसे ज्यादा दिनों तक अपने कब्जे में नहीं रख सकेगी. वह दोबारा बिहार के बेऊर जेल में लौटेगा. इसके बाद वह अपने बारे में सोच ले.

सीआइडी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें जांच में यह भी पता चला है कि एक अन्य मामले में गिरफ्तार संजीव सिंह ने अजय मंडल पर हमले की घटना के पहले हमलावरों को हावड़ा के एक होटल के पास हथियार की सप्लाई की थी. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस बारे में और अहम खुलासे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version