बैरकपुर. टीटागढ़ के भाजपा नेता मनीष शुक्ला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुबोध सिंह को सीआइडी ने बिहार के बेऊर जेल से अपनी हिरासत में रखा है. इस बार सुबोध सिंह के एक साथी और मुख्य शूटर रौशन यादव को बिहार के बेऊर जेल से लाकर गुरुवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. रौशन को बैरकपुर के व्यवसायी तापस भगत को फोन पर धमकी देने के आरोप में बिहार से लाया गया है. रौशन के अलावा दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर जेल से रोशन के साथी सुजीत रॉय और उन्हें शरण देने के आरोपी सुबोध राय को दमदम सेंट्रल जेल से बैरकपुर कोर्ट ले जाया गया. उल्लेखनीय है कि चार अक्तूबर 2020 की शाम को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस घटना में बिहार के कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह के साथ रौशन का नाम भी सामने आया था. इस दिन रोशन समेत तीन लोगों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने तीनों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है