नारायणा अस्पताल में एन्यूरिज्म से पीड़ित मरीज का हुआ सफल इलाज
दोबारा सीटी स्कैन से पता चला कि उनके मस्तिष्क में रक्त वाहिका के रिसाव के कारण उन्हें स्ट्रोक हुआ है.
कोलकाता. 40 वर्षीय शख्स को मुकुंदपुर स्थित नारायणा अस्पताल आरएन टैगोर अस्पताल में नया जीवन मिला. मरीज को पहले गंभीर सिरदर्द, उल्टी, बेचैनी और चलने में असमर्थता जैसे लक्षणों के साथ स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय अस्पताल में प्रारंभिक सीटी स्कैन में कोई असामान्यता नहीं दिखायी दी, जिससे मानसिक समस्या का संदेह हो. उपचार के बावजूद, मरीज की हालत बिगड़ती गयी, जिससे उनके परिवार को नारायणा अस्पताल आरएन टैगोर अस्पताल, मुकुंदपुर में आगे की चिकित्सा सहायता लेने के लिए सलाह दी गयी. आरएन टैगोर अस्पताल में भर्ती कराये जाने पर रोगी को दौरे पड़ने लगे और उसे आइसीयू में ले जाया गया. उसे वेंटिलेशन पर रखा गया. दोबारा सीटी स्कैन से पता चला कि उनके मस्तिष्क में रक्त वाहिका के रिसाव के कारण उन्हें स्ट्रोक हुआ है. अस्पताल के इंटरवेंशनल न्यूरोलॉजी डॉ कौशिक सुंदर, न्यूरोरेडियोलॉजिस्ट डॉ गोबिंद प्रमाणिक और उनकी टीम ने एक उन्नत मस्तिष्क एंजियोग्राम प्रक्रिया की और एक एन्यूरिज्म का पता लगाया. नारायण अस्पताल आरएन टैगोर अस्पताल ने न केवल स्ट्रोक के रोगियों का इलाज करने की जिम्मेदारी ली है, बल्कि असामान्य स्ट्रोक लक्षणों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का भी दायित्व लिया है, जिनकी अक्सर युवा अनदेखी करते हैं. डॉ कौशिक सुंदर ने बताया कि यह मामला न्यूरोलॉजिकल कारणों पर विचार करने के महत्व को दर्शाता है, जब कोई रोगी असामान्य लक्षणों के साथ आता है. एन्यूरिज्म की पहचान करने में मस्तिष्क एंजियोग्राम महत्वपूर्ण था, जो अनुपचारित रहने पर घातक हो सकता था. उन्नत एंडोवस्कुलर कॉइलिंग का उपयोग करके, हम आक्रामक सर्जरी के बिना लीक हुई वाहिका की मरम्मत करने में सक्षम हुए. मरीज अब पूरी तरह से ठीक है. अगले तीन-पांच वर्षों तक एन्यूरिज्म की बारीकी से निगरानी की जायेगी, जिससे पूरी तरह ठीक होने की उम्मीद है.
स्ट्रोक के सामान्य लक्षण
चेहरे, हाथ या पैर में अचानक सुन्नता या कमजोरी, विशेष रूप से शरीर के एक हिस्से में होता हैअचानक भ्रम, बोलने में परेशानी या भाषण को समझने में कठिनाईएक या दोनों आंखों से अचानक देखने में परेशानी होनाचलने में अचानक परेशानी, चक्कर आना, संतुलन खोना या समन्वय की कमीबिना किसी ज्ञात कारण के अचानक तेज सिरदर्द होना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है